इस मारपीट में बीचबचाव करने विधानभवन के गार्ड्स को बीच में आना पड़ा। मीडिया खबरों के मुताबिक मामला बुधवार को जितेंद्र अहवाड़ और गोपीचंद पडलकर के बीच हुई गरम बहसबाजी के बाद शुरू हुआ।
अपनी कार में विधानभवन के बाहर जब भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर बैठने जा रहे थे तो उनका धक्का जितेंद्र अहवाड़ जो लग गया और बहसबाजी शुरू हुई। इसके बाद नेताओं की लड़ाई समर्थकों के बीच शुरू हो गई।
महाराष्ट्र विधानभवन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के विधायक जितेंद्र आव्हाड और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक गोपीचंद पडलकर के समर्थकों के बीच गुरुवार को हाथापाई हो गई। आव्हाड और पडलकर के बीच बुधवार को तीखी बहस हुई थी, जिसके एक दिन बाद यह घटना हुई।