फडणवीस ने की कांग्रेस से संसद का समय खराब करने पर माफी की मांग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (18:37 IST)
Devendra Fadnavis news : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ कांग्रेस के विरोध को 'नाटक' करार देते हुए मंगलवार को कहा कि विपक्षी पार्टी को संसद का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।ALSO READ: Maharashtra में विभागों का बंटवारा, CM फडणवीस के पास रहेगा गृह मंत्रालय, जानिए शिंदे और पवार को क्या मिला
 
गांधी परिवार ने हमेशा आंबेडकर का विरोध किया :  उन्होंने यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखा दिया है कि गांधी परिवार ने हमेशा आंबेडकर का विरोध किया है। संवाददाताओं द्वारा शाह के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध के बारे में पूछे जाने पर फडणवीस ने कहा कि यह महज नाटक है।ALSO READ: नाराज छगन भुजबल ने की सीएम फडणवीस से मुलाकात, बढ़ी राजनीतिक सरगर्मी
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को अमित शाह का अधूरा वीडियो (जिसमें उन्होंने आंबेडकर का जिक्र किया था) सोशल मीडिया पर साझा करने और संसद का समय बर्बाद करने तथा अब लोगों का समय बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने कभी आंबेडकर को सम्मान नहीं दिया लेकिन अब वह राजनीति के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना चाहती है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी