कामरा के खिलाफ आज प्राथमिकी दर्ज : मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित 'हैबिटेट स्टूडियो' में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
फडणवीस ने कहा कि कामरा ने उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना नेता शिंदे को निशाना बनाया है लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने 2024 के विधानसभा चुनाव के जनादेश के जरिए दिखा दिया कि कौन खुद्दार है और कौन गद्दार। उन्होंने कहा कि क्या कामरा महाराष्ट्र के लोगों से बड़े हैं? महाराष्ट्र के लोगों ने दिखा दिया है कि शिंदे ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा के सच्चे उत्तराधिकारी हैं।
इससे पहले सदन में कामरा से जुड़े विवाद को लेकर हंगामा हुआ तथा शिवसेना के सदस्यों ने 'स्टैंड-अप कॉमेडियन' के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर ने इस मुद्दे को उठाया और कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मंत्री शंभूराज देसाई ने भी खोतकर की मांग का समर्थन किया। सत्तारूढ़ दल के सदस्य खड़े होकर नारे लगाने लगे। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्थगित कर दी।(भाषा)