नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका, IMD का रेड अलर्ट, स्कूल कॉलेज बंद

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

बुधवार, 9 जुलाई 2025 (14:50 IST)
Heavy rain expected in Nagpur district : भारत मौसम विज्ञान विभाग  (IMD) ने महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट (red alert) जारी कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेड अलर्ट के मद्देनजर यहां बुधवार को सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद नदी-नालों के उफान पर होने कारण नागपुर में कुछ राज्य राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं।
 
नागपुर और वर्धा जिलों के लिए रेड अलर्ट : आईएमडी ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर और वर्धा जिलों के लिए 'रेड अलर्ट', अमरावती और यवतमाल के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' तथा अकोला, वाशिम, बुलढाणा, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए 4 रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश- ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।ALSO READ: UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?
 
जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश : नागपुर के जिलाधिकारी विपिन ईटनकर ने एक आदेश में कहा कि जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और बाढ़ जैसी स्थिति की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। आदेश के अनुसार जिले में विभिन्न तालुका की कई सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 9 जुलाई को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया गया।ALSO READ: भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन
 
आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक नागपुर में मंगलवार को रात 8.30 बजे से बुधवार को सुबह 5.30 बजे के बीच 9 घंटों में 172.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने नागपुर और वर्धा जिलों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए कुछ स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी