नागपुर और वर्धा जिलों के लिए रेड अलर्ट : आईएमडी ने बुधवार को विदर्भ क्षेत्र के नागपुर और वर्धा जिलों के लिए 'रेड अलर्ट', अमरावती और यवतमाल के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' तथा अकोला, वाशिम, बुलढाणा, चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया के लिए 'येलो अलर्ट' जारी किया है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए 4 रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश- ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।
ALSO READ: UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?