चेतावनी दी कि अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है : कनाल ने कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि अभी तो ये ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। जब भी तुम मुंबई आओगे, तुम्हें शिवसेना स्टाइल में अच्छा सबक मिलेगा। कनाल ने कहा कि उन्होंने (हैबिटेट होटल के) मालिक को बताया था कि इस जगह के खिलाफ (विवादास्पद शो की मेजबानी के लिए) छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कनाल और 11 अन्य को सोमवार को होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।(भाषा)