Maharashtra : शादी का झांसा देकर बार गायिका से बनाए शारीरिक संबंध, आरोपी गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

सोमवार, 13 जनवरी 2025 (14:31 IST)
Thane Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शादी का झांसा देकर 25 वर्षीय एक बार गायिका से शारीरिक संबंध बनाने और उसे बदनाम करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कुछ समय पहले आरोपी युवक और पीड़िता में दोस्ती हो गई। आरोपी पिछले साल 11 नवंबर को पीड़िता को भिवंडी इलाके में एक लॉज में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। जब पीड़िता नशे में थी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं। उसने तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दीं।
ALSO READ: नोटों की माला पर झपटा चोर, शादी छोड़ पीछे भागा दूल्हा और पकड लिया
एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपी युवक और पीड़िता में दोस्ती हो गई। आरोपी पिछले साल 11 नवंबर को पीड़िता को भिवंडी इलाके में एक लॉज में ले गया, जहां दोनों ने शराब पी। नारपोली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जब पीड़िता नशे में थी तो आरोपी ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी ले लीं।
ALSO READ: UP : रिलेशन में 2 लड़कियां, 7 लाख में चेंज करवाया जेंडर, आपस में कर ली शादी
पुलिस ने बताया कि बाद में उसने तस्वीरें पीड़िता के परिचितों को साझा कर दीं। अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया । उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता तथा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी