Palghar Maharashtra News : महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर-तारापुर एमआईडीसी स्थित रसायन के 2 कारखानों में रविवार को भीषण आग लग गई। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दमकल विभाग की कई गाड़ियों और पानी के टैंकरों ने लगभग 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने से कारखाना पूरी तरह तबाह हो गया है। आग लगने के तुरंत बाद वहां से श्रमिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
अधिकारियों ने बताया कि दमकल विभाग की कई गाड़ियों और पानी के टैंकरों ने लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अधिकारियों ने बताया कि यूके एरोमेटिक और रसायन के कारखानों में आग लगने के तुरंत बाद वहां से श्रमिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि आग लगने से कारखाना पूरी तरह तबाह हो गया है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें औद्योगिक इकाई में भीषण आग और इसमें से काले धुएं का गाढ़ा गुबार निकलता हुआ नजर आ रहा है। पालघर अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 6:20 बजे घटना के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजकर अभियान शुरू किया गया।
अधिकारी ने रात करीब 11 बजे बताया, आग पर काबू पा लिया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पालघर के पुलिस अधीक्षक बालासाहेब पाटिल ने बताया कि रसायन के कारखाने में शाम करीब 5:20 बजे आग लगी थी और तेज हवाओं के कारण यह फैल गई, जिससे एक रसायन और एक कपड़ा इकाई भी इसकी चपेट में आकर नष्ट हो गई। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour