Sambhal Stepwell dispute : संभल में बावड़ी की खुदाई का काम पिछले 9 दिनों से जारी है। यहां बावड़ी की खुदाई में कमरे, दरवाजे और पीछे खुला हिस्सा मिलने से आसपास के लोगों में खुशी की लहर है। पुलिस-प्रशासन ने बावड़ी की सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी के जवान लगा रखें हैं, लेकिन सुरक्षा को धता बताते हुए एक शख्स बावड़ी के अंदर पहुंचकर शंखनाद कर देता है। शंख की आवाज आसपास के लोग और सुरक्षाकर्मी सुनते हैं तो हड़कंप मच जाता है। सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसवाले शंख बजाते व्यक्ति के पीछे भागते हैं लेकिन वह उन्हें चकमा देकर भाग जाता है। शंख बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रशासन ने पत्र को गंभीरता से लेते हुए खुदाई शुरू करवा दी तो वहां एक बावड़ी मिली, सीढ़ियों के जरिए नीचे उतरकर कमरे, नक्काशी द्वार मिलने से सभी के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पिछले नौ दिनों से यहां खुदाई चल रही है, खुदाई के लिए नगर पालिका ने ठेके पर लेबर लगा रखी है जो बावड़ी की खुदाई और सफाई कर रही है।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में बावड़ी की खुदाई हो रही है, किसी प्रकार की समस्या न हो उसके लिए पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं। ऐसे में तो परिंदा भी आसानी से पर नहीं मार सकता, लेकिन एक शख्स बावड़ी में काफी देर तक रहकर शंखनाद कर दे, यह चिंतन का विषय है, क्योंकि इससे यहां माहौल भी खराब हो सकता था।