शिंदे की नजर शिवसेना के परंपरागत गढ़ समझे जाने वाले मुंबई और ठाणे क्षेत्र की ज्यादातर सीटों पर है। हालांकि भाजपा शिंदे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है, लेकिन अजित पवार की एनसीपी को मनमाफिक टिकट नहीं मिलने से उनका नाराज होना तय है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 105 सीटें जीती थीं। हालांकि भाजपा ने स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा है कि मुख्यमंत्री उनका होगा या फिर शिंदे को ही एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। लेकिन, इसका संकेत इस बात से मिलता है कि भाजपा नेता रावसाहेब दानवे के बयान से मिलता है, जिसमें उन्होंने इस बात से इनकार किया कि महायुति के घटक दल मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करेंगे।
ALSO READ: महाराष्ट्र : CM शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, शिवाजी का नाम लेते हैं, अनुसरण औरंगजेब का करते हैं