18 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित दही हांडी उत्सव में नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा शामिल हुए। इस दौरान नवनीत राणा ने पुष्पा स्टाइल में कहा, तुम्हारे जैसे कितने उखाड़ कर फेंक दिए। नवनीत राणा डरने वालों का नाम नहीं है। पुष्पा फिल्म की तरह मैं भी कहती हूं- झुकेगा नहीं साला। नवनीत नाम सुनकर सबको लगता है कि फ्लावर है। यह फ्लावर नहीं, फायर है फायर।
गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2021 में रिलिज हुई थी। कमाई के मामले में इस फिल्म ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में नया कीर्तिमान बनाया है। इस फिल्म के डायलाग 'पुष्पा नाम सुनकर फूल समझे क्या? फूल नहीं, फायर है और झुकेगा नहीं साला। काफी लोकप्रिय हुए थे।