अधिकारी ने बताया कि घरेलू सहायिका ने कुत्तों के पट्टे पर नियंत्रण खो दिया जिसके बाद दोनों कुत्तों ने महिला पर हमला कर दिया।
इस हमले में वैज्ञानिक के चेहरे, नाक, हाथ और पैर पर घाव हो गए। वैज्ञानिक को उनके ससुर और एक अन्य व्यक्ति ने निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी नाक की सर्जरी की गई है। सूचना मिलने पर पवई पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पवई पुलिस ने 23 मार्च को 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और प्रकरण की जांच की जा रही है।(भाषा)
ALSO READ: कुत्ते की दहशत ने ली उज्जैन में एक 7 वर्षीय मासूम की जान, लोगों ने किया प्रदर्शन