सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बयान में कामरा (36) ने कहा कि मैं माफी नहीं मांगूंगा। मैंने जो कहा, वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था। मैं भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा।
कामरा के स्टैंड अप शो ने महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि कामरा को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए, जबकि विपक्षी नेता कॉमेडियन के बचाव में आगे आए हैं।
हैबिटेट स्टूडियो ने मांगी माफी : कुणाल ने भले ही मामले में माफी मांगने से इंकार किया हो लेकिन हैबिटेट स्टूडियो ने कामरा के वीडियो से आहत सभी लोगों से माफी मांगी ली है। स्टूडियो ने कहा कि हैबिटेट, कुणाल कामरा के हालिया वीडियो के निर्माण में शामिल नहीं है और यह व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है।