जालना में सो रहे श्रमिकों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, 5 मजदूरों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 22 फ़रवरी 2025 (12:29 IST)
Sand dropped from truck on shed: महाराष्ट्र के जालना (Jalna) में शनिवार को एक निर्माण स्थल पर बने श्रमिकों के अस्थायी शेड (shed) पर ट्रक से गिराए गए रेत के कारण उसमें सो रहे 5 मजदूरों की दबकर मौत हो गई जिनमें 1 नाबालिग भी शामिल है। जालना पुलिस ने यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल में एक पुल परियोजना स्थल पर तड़के हुई।ALSO READ: UP : सड़क हादसे में 2 छात्रों की मौत, स्कूली बस ने बाइक को मारी टक्‍कर
 
उन्होंने बताया कि मजदूर निर्माण स्थल पर बने एक अस्थायी शेड में सो रहे थे कि तभी चालक रेत से भरा टिपर ट्रक लेकर वहां पहुंचा और उसने अनजाने में वहीं शेड पर ही पूरा रेत गिरा दिया जिससे मजदूर उसके नीचे दब गए। सूत्रों के अनुसार रेत के भार से शेड ढह गया जिसके बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग गया।ALSO READ: अमेरिका में 2 छोटे विमानों में टक्कर होने से 2 व्यक्तियों की मौत
 
अधिकारी ने बताया कि मलबे से 1 लड़की और 1 महिला को बचा लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16) तथा जाफराबाद तहसील के पद्मावती निवासी सुनील सपकाल (20) के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि अन्य 2 पीड़ितों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी