एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर कामरा के खिलाफ कई प्राथमिकी दर्ज की गई है। कामरा की टिप्पणी के खिलाफ रविवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक स्टूडियो में तोड़फोड़ की थी। शुक्रवार को मद्रास उच्च न्यायालय ने कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी। कामरा के खिलाफ मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के लिए 2 नोटिस जारी किए थे।
राउत ने कहा कि कामरा को अपनी बात (पुलिस के सामने) रखने के लिए मुंबई आना चाहिए। केंद्र ने कंगना रनौत की सुरक्षा इस डर से की कि हम उन पर हमला करेंगे। मैं मांग करता हूं कि कुणाल कामरा को भी विशेष सुरक्षा मिले। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को स्टैंडअप कॉमेडियन को जारी किए गए समन को उचित ठहराते हुए कहा था कि अगर देश के कानून के अनुसार ऐसा करना आवश्यक है तो किया जाना चाहिए।