जांच के तहत मालवणी पुलिस ने सालियान के दोस्तों और कुछ गवाहों के बयान दर्ज किए। उन्होंने कहा कि इस दौरान यह पता चला कि कामकाज में असफलता, दोस्तों के साथ गलतफहमी और पिता द्वारा उसके पैसे का दुरुपयोग करने के कारण सालियान परेशान थीं।
पुलिस ने उन अभिनेताओं के बयान भी दर्ज किए हैं जिनसे दिशा सालियन अपनी कंपनी की ओर से संवाद कर रही थीं। मामले पर सियासी बवाल खड़ा होने के बाद मुंबई पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया था, हालांकि इसकी रिपोर्ट का अभी भी इंतजार है।
पिछले हफ्ते, दिशा के पिता सतीश सालियान ने बंबई उच्च न्यायालय का रुख करके उन रहस्यमय परिस्थितियों की नए सिरे से जांच की मांग की, जिनके तहत जून 2020 में दिशा की मौत हुई थी।