Threat to Kapil Sharma : मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री सुगंधा मिश्रा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और राजपाल यादव को पाकिस्तान से ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है।
ईमेल में कपिल शर्मा से जुड़े लोग, उनके रिश्तेदार, जनाने वाले आसपास रहने वाले लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। एक्टर राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा को भी धमकी भरा ईमेल मिला तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की। पुलिस ने सेक्शन 351 (3) के तहत केस दर्ज कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में घुसकर एक व्यक्ति ने उन्हें 6 चाकू मारे थे। सैफ को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां ऑपरेशन कर उनके शरीर से 2.5 मीमी चाकू का टुकड़ा निकाला गया। पुलिस ने इस चाकू के 2 अन्य टुकड़े भी बरामद दिए। सैफ अब पूरी तरह ठीक है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।