अंबोली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि जायसवाल को कामा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।युवा टेलीविजन कलाकार #अमन_जायसवाल जी का मुंबई में एक रोड एक्सीडेंट में आकस्मिक निधन अत्यंत ही दुखद, भावभीनी श्रद्धांजलि।#actor#Mumbai#AmanJayaswal pic.twitter.com/OAFPn6vIZY
— Vivek Yadav (@vivekyadav0123) January 17, 2025