भगवान महावीर स्वामी का जीवन त्याग और तपस्या से ओतप्रोत है। वे जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर हैं। पूरी दुनिया को उन्होंने सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने दुनियाभर को अपने वचनों से लाभान्वित किया। उनके अमृत वचन आज के युग में बहुत जरूरी और बहुउपयोगी हैं। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं महावीर स्वामी के 8 अनमोल वचन-
1. महावीर कहते हैं कि तुम दूसरों के साथ वह व्यवहार कभी मत करो, जो तुमको अच्छा ना लगे।
2 अपनी आत्मा को पहचान लो। ये ही आपको संसार के दु:ख और रोग, जन्म-मृत्यु का चक्र तथा भूख-प्यास आदि से बचने का सही रास्ता है।