Lord Mahavir Jayanti 2025: पंचांग के अनुसार, प्रतिवर्ष चैत्र महीने के 13वें दिन अर्थात चैत्र शुक्ल की त्रयोदशी तिथि पर भगवान महावीर जयंती मनाई जाती है। जैन कैलेंडर के अनुसार 2025 में महावीर जयंती गुरुवार, 10 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह त्योहार भगवान महावीर के जन्म की याद में मनाया जाता है।
जैन पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर हैं। बता दें कि इस साल भगवान महावीर स्वामी की 2623वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। दुनिया भर में यह दिन जैन भक्तों द्वारा प्रार्थना, उपवास, कार्यक्रम और दान आदि गतिविधियों के साथ मनाया जाता है।
कब है महावीर जयंती 2025 में, जाने शुभ मुहूर्त : Mahavir Jayanti Muhurat 2025
ॐ ह्रीं श्री वर्द्धमान जिनेन्द्राय महार्घं निर्वपामीति स्वाहा।
दोहा :
श्री सन्मति के जुगल पद, जो पूजैं धरि प्रीति।
वृंदावन सो चतुर नर, लहैं मुक्ति नवनीत॥
॥ पुष्पांजलिं क्षिपामि ॥
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।