राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर होने वाली पतंगबाजी के जरिए बेटी बचाओ का संदेश जनमानस को दिया जाएगा।
चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं (आईईसी) के निदेशक कानसिंह राठौड ने यहां बताया कि शहर में 14 जनवरी को बेटी बचाओ अभियान के नारों की पतंगों द्वारा जनसाधारण को 'बेटी बचाओ' का संदेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पतंगों पर 'बेटी है कुदरत का उपहार, जीने का उसको भी अधिकार', 'जिस घर में कन्या का सम्मान, वह घर समझो स्वर्ग समान' 'आओ मिलकर अलख जगाएं, कन्या जन्मे खुशी मनाएं' ..आदि नारे अंकित होंगे। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ का संदेश अंकित करके पंतगे स्कूली विद्यार्थियों को वितरित की जा रही हैं। (वार्ता)