29 मार्च 2025 को शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ से मीन राशि में गोचर करेंगे तथा मीन राशि पर सूर्य, राहु, शुक्र, बुध तथा चंद्रमा के साथ युति करेंगे, गोचर में बनने वाला यह योग देश-दुनिया के लिए अच्छा नहीं माना जाता। सूर्य, राहु तथा चंद्र एक राशि में होने के कारण सूर्य ग्रहण का भी प्रभाव देखने को मिलेगा। 29 मार्च 2025 को होने वाला सूर्य ग्रहण दुनिया में कई जगह दिखाई देगा। परंतु भारत में यह ग्रहण अदृश्य होगा तथा ग्रहण का सूतक भारत में नहीं लगेगा, गोचर में होने वाली इस घटना के कारण विश्व में चल रही शांति वार्ताएं विफल होगी तथा पुनः युद्ध एवं संघर्ष की स्थिति उत्पन्न होगी। सूर्य ग्रहण के कारण विश्व में प्राकृतिक आपदाएं हो सकती है तथा गोचर की इस घटना का प्रभाव 6 राशियों पर भी नकारात्मक पड़ेगा जो कि इस प्रकार है।
ALSO READ: Solar Eclipse 2025: सूर्य ग्रहण कब से कब तक लगेगा, कहां नजर आएगा, क्या है सूतक काल का समय, 12 राशियों पर प्रभाव