इस अवसर पर मंगल ग्रह सेवा संस्थान के अध्यक्ष दिगंबर महाले, उपाध्यक्ष एस. एन. पाटिल, संयुक्त सचिव दिलीप बहिराम, सेवकरी आर. जे. पाटिल, राहुल पाटिल, तालुका में आमोद की सरपंच रजनी पाटिल सहित सेवक और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
होली पूजा के बाद संतोष पाटिल और प्रसिद्ध ज्योतिषी उदय पाठक ने श्री मंगल ग्रह मंदिर में सप्तनिक महाआरती की, इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को प्राकृतिक रंग लगाकर होली पूजा का आनंद लिया। मंदिर के पुजारी तुषार दीक्षित, जयेंद्र वैद्य और गणेश जोशी ने समारोह आयोजित कर सभी का आभार प्रकट किया।