उनके साथ राम घोरपड़े, राजू सोनवणे, सखाराम ठाकरे भी थे। पिछले तीन सालों से जलगांव साइक्लिस्ट ग्रुप साइकिल पर बड़े पैमाने पर भ्रमण कर रहा है। कहा जा रहा कि अगली यात्रा उज्जैन के महाकाल मंदिर की करने की योजना है।
उल्लेखनीय है कि अमलनेर में मंगल ग्रह का जो मंदिर है वहां पर मंगलदेव की बहुत ही प्राचीन और जागृत मूर्ति विराजमान हैं जिनके आसपास पंचमुखी हनुमान और भू माता की अद्भुत मूर्तियां विराजित हैं। यहां के मंदिर में हाल ही में करीब 16 वर्षों के बाद मूर्ति का वज्रलेप किया गया था। मंगलवार को दिन यहां पर लाखों भक्तों की भीड़ उमड़ती है।