अमलनेर। जलगांव जिले में धुले के पास अमलनेर में मंगल ग्रह का एक प्राचीन मंदिर है, जहां पर प्रति मंगलवार को हाजारों की सख्या में भक्तजन मंगल शांति के साथ ही दर्शन करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की फ्री सुविधाएं मंदिर संस्थान के द्वारा की जाती है।
वर्तमान में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, अप्रैल में ही 'मे हीट' प्रारंभ हो गया है। इसी पृष्ठभूमि में निमडाले (जिला धुले) निवासी चेतन पाटिल ने 15 अप्रैल रविवार को श्री मंगलग्रह मंदिर को एक नया कूलर दान किया, जिसका उद्देश्य तेज धूप से मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की परेशानी को दूर करना है। इस बीच मंगलग्रह सेवा संस्था के ट्रस्टी इस बात का हमेशा ध्यान रख रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की गर्मी का सामना न करना पड़े।