Mangalwar: मंगलवार के दिन मंगलदेव को प्रसन्न करने के लिए करें मंगल का ये दान

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023 (07:28 IST)
जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष है उन्हें शास्त्रों में वर्णित कुछ वस्तुओं का दान करने से तात्कालिक शांति प्राप्त होती है। यह दान आप मंगलदेव के मंदिर में करते हैं तो और ज्यादा प्रभावी होता है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के अमलनेर में स्थित मंगलदेव के मंदिर में मंगल का दान करने के साथ ही यदि आप मंगल पूजा और अभिषेक कराते हैं तो हमेशा के लिए मंगल दोष से मुक्ति मिल जाएगी।
 
मंगल देव को अर्पित करें तीन चीजें : लाल मसूर की दाल, मिश्री और गुड़। मंगलदेव को ये तीन चीजें अर्पित कर दी तो जीवन में सफलता मिलेगी और सभी दु:ख दूर हो जाएंगे।
 
मंगल का दान : जिन लोगों की कुंडली मांगलिक होती है उन्हें प्रति मंगलवार मंगलदेव के निमित्त विशेष पूजन करना चाहिए। मंगलदेव को प्रसन्न करने के लिए उनकी प्रिय वस्तुओं जैसे लाल कपड़े का दान करना चाहिए। इसके अलावा योग्य व्यक्ति को गेहूं, गुड़, माचिस, ताम्बा, स्वर्ण, दुधारू गौ, रक्त चंदन, रक्त पुष्प, मिष्ठान्न एवं द्रव्य तथा भूमि दान करने से मंगल दोष दूर होता है।
मंगलवार को ये कार्य करें :
1. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
2. मंगलवार ब्रह्मचर्य का दिन है। यह दिन शक्ति एकत्रित करने का दिन है।
3. दक्षिण, पूर्व, आ‍ग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
4. शस्त्र अभ्यास, शौर्य के कार्य, विवाह कार्य या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
5. बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
6. मंगलवार को ऋण चुकता करने का अच्छा दिन माना गया है। इस दिन ऋण चुकता करने से फिर कभी ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
मंगलवार को ये कार्य न करें :
1. मंगलवार सेक्स के लिए खराब है। इस दिन सेक्स करने से बचना चाहिए।
2. मंगलवार को नमक और घी नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
3. पश्‍चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में इस दिन यात्रा वर्जित।
4. मंगलवार को मांस खाना सबसे खराब होता है, इससे अच्छे-भले जीवन में तूफान आ सकता है।
6. मंगलवार को किसी को ऋण नहीं देना चाहिए वर्ना दिया गया ऋण आसानी से मिलने वाला नहीं है।
7. इस दिन भाइयों से झगड़ा नहीं करना चाहिए। हालांकि किसी भी दिन नहीं करना चाहिए।

यदि आपकी कुंडली में मंगल पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें भाव में स्थित है तो आपको मंगल दोष की शांति के लिए एक बार अमलनेर में स्थित मंगलदेव के प्राचीन और जागृत मंदिर में जरूर जाना चाहिए। वहां आप मंगल दोष की शांति कराते हैं तो आपका वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होगा और जीवन में आप हर क्षेत्र में उन्नति करेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी