दिल्ली स्थित एडीआर ने सोमवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा कि यदि पार्टीवार नजर डाली जाए तो कांग्रेस के 37 में से 21, भाजपा के 38 में से 21, नेशनल पीपुल्स पार्टी के 12 में से 5, नॉर्थ-ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी के 8 में से 2 तथा राकांपा के 6 में से 2 ने 1 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की है। मणिपुर चुनाव के पहले चरण में उम्मीदवारों के शपथ पत्र के आधार पर प्रति उम्मीदवार औसत संपत्ति 1.04 करोड़ रुपए आंकी गई है।