शिशु की बुरी आदत छुड़ाएँ

ND
ND
रोज रात को सोने से पहले नियम से बच्चे को जगाकर उसे शौचालय में ले जाकर पेशाब कराएँ। यदि आपका बच्चा बहुत छोटा है तो आप उसे बहला-फुसलाकर या किसी प्रकार की आवाज करके पेशाब करने के लिए प्रेरित करें।

यदि आपका बच्चा इतना बड़ा है कि अकेला ही पेशाब करने जा सके तो रात भर बाथरूम की बत्ती जलाए रखिए, ताकि वह अकेला जाने में डरे नहीं।

बच्चे की बिस्तर में पेशाब करने की आदत का किसी के सामने बखान कर बच्चे को शर्मिंदा न करें। जिस रात बच्चा बिस्तर में पेशाब ना करें तो उसके इस कार्य की सराहना करें व उसे ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करें।

वेबदुनिया पर पढ़ें