shishu stanapaan saptaah : 1 अगस्त से 7 अगस्त तक शिशु स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। एक शिशु के लिए मां का दूध ही सर्वोत्तम आहार है। जो बच्चे को पोषण देने के साथ-साथ उसका शारीरिक विकास भी करता है, उसे स्वस्थ रखता है।
लेकिन अपने बच्चे को कब भूख लगी है, यह मां को भी समझना होगा, क्योंकि छोटे बच्चे भी जब उन्हें भूख भूख लगती हैं तो वे कुछ खास संकेत देने हैं, जैसे हाथ-पैर हिलाने लगेगा, तेज-तेज रोना, मुंह खोलना, या फिर बहुत देर तक रोते रहना, जल्दी चुप न होना।
आइए यहां जानें स्तनपान से संबंधित खास टिप्स :
- नवजात शिशु को बाहरी दूध यानी ऊपर का दूध पिलाने से एलर्जी की शिकायत हो सकती है, किंतु मां के दूध से शिशु को एलर्जी संबंधी कोई शिकायत नहीं होती है।
- मां का दूध शिशु को उसी तापमान में मिलता है, जो उसके शरीर का होता है।
- मां के दूध को बाहरी या ऊपरी दूध की तरह गर्म नहीं करना पड़ता है।