क्या छोटे बच्चों को नींबू पानी पिला सकते हैं? जानिए फायदे और नुकसान

Lemon water for babies

नींबू पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को मुक्त कणों से बचाते हैं। इसमें विटामिन सी होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। अगर आप रोजाना नींबू पानी का सेवन करेंगे, तो इससे इम्यूनिटी बूस्ट होगी और आप बीमार कम पड़ेंगे।

नींबू पानी को वेट लॉस के लिए भी बेहद कारगर ड्रिंक माना जाता है। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए अधिकतर लोग नींबू पानी का सेवन करते हैं। लेकिन क्या छोटे बच्चों को नींबू पानी पिला सकते हैं? आज इस आलेख में हम आपको बता रहे हैं कि छोटे बच्चों को किस उम्र में नींबू पानी दिया जा सकता है। साथ ही छोटे बच्चों को नींबू पानी देने पर किन सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।ALSO READ: हीट वेव से बिगाड़ सकती है नवजात की सेहत, जानिए गर्मियों में कैसे रखें शिशु का खयाल

क्या छोटे बच्चों को नींबू पानी पिला सकते हैं?
एक साल से कम उम्र के बच्चे को नींबू पानी पिलाने से बचना चाहिए। नींबू में विटामिन सी होता है। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड बच्चे के पेट में भारीपन का कारण बन सकता है। कम उम्र में नींबू पानी पिलाने से उसके पाचन-तंत्र पर बुरा असर पड़ सकता है। कुछ बच्चों को नींबू से एलर्जी भी हो सकती है।

छोटे बच्चे को किस उम्र से नींबू पानी पिलाना चाहिए?
अगर आपका बच्चा एक साल का हो गया है, तो उसे नींबू पानी पिलाया जा सकता है। हालांकि, एक साल से कम उम्र के बच्चे को नींबू पानी पिलाने से बचना चाहिए। हो सकता है कि शुरुआत में बच्चे को नींबू का स्वाद पसंद न आए। क्योंकि इसका स्वाद खट्टा होता है, ऐसे में बच्चे को नींबू का स्वाद पसंद आने में थोड़ा समय लग सकता है। आप एक साल के बाद बच्चे को नींबू पानी पीला सकते हैं। इससे बच्चे की इम्यूनिटी बूस्ट होगी और बच्चे का मौसमी बीमारियों से बचाव होगा।

बच्चों को नींबू पानी पिलाने के फायदे
 
छोटे बच्चों को नींबू पानी पिलाने के नुकसान
वैसे तो नींबू पानी का कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन कुछ बच्चों को नींबू से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में उन्हें कुछ समस्याएं हो सकती हैं। हालांकि जैसा कि हमने पहले बताया कि 1 साल से कम उम्र के बच्चों को नींबू पानी नहीं पिलाना चाहिए। इसका उनके पाचन-तंत्र पर बुरा असर भी पड़ सकता है। इसके अलावा बच्चों को सीमित मात्रा में ही नींबू पानी देना चाहिए।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी