प्रेग्नेंसी के दौरान नारियल का सेवन है बहुत फायदेमंद

Coconut During Pregnancy

Coconut During Pregnancy: प्रेग्नेंसी में खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। दरअसल, इस दौरान शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसका असर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। शरीर में हार्मोन को बैलेंस करने के लिए खाना-पीना सही होना चाहिए। कुछ लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या हम प्रेग्नेंसी में नारियल का सेवन कर सकते है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है, तो इस लेख में हम आपके इस सवाल का जबाव देंगे।ALSO READ: डिलीवरी होने के कितने दिनों पहले शुरू हो जाता है व्हाइट डिस्चार्ज

क्या प्रेग्नेंसी में नारियल खा सकते हैं?
प्रेग्नेंसी में आप नारियल का सेवन बहुत फ़ायदेमंद होता है। दरअसल, नारियल में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जिसमें डायट्री फाइबर, पोटैशियम, सोडियम, कैल्शियम इत्यादि शामिल है। इसके साथ-साथ नारियल आयरन का भी अच्छा सोर्स होता है। इससे एनीमिया की परेशानी को कम करने में मदद मिल सकती है।

प्रेग्नेंसी में नारियल खाने के फायदे
प्रेग्नेंसी के दौरान कई महिलाओं के शरीर में खून की कमी होती है, ऐसे में उनके लिए सीमित मात्रा में नारियल का सेवन करना सही हो सकता है। नारियल का सेवन करने से शरीर में एनीमिया की कमी को दूर किया जा सकता है। नारियल के सेवन से प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
 
प्रेग्नेंसी में सीमित मात्रा में करें नारियल का सेवन
प्रेग्नेंसी में नारियल का सेवन सीमित मात्रा में करने की सलाह दी जाती है। अधिक मात्रा में इसके सेवन से बचना चाहिए। अगर आप ज्यादा मात्रा में इसका सेवन करते हैं, तो इशसे कुछ परेशानी हो सकती है।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी