क्या बच्चों के लिए कूल पैरेंट्सबनना सही है? जानिए टीनएज में कैसे रखें बच्चों का खयाल

टीएनएज किसी बच्चे के जीवन का बहुत महत्वपूर्ण समय होता है। ये वो समय है जब किसी बच्चे के जीवन में पढ़ाई और दोस्ती की अपनी जगह होती है। साथ ही बच्चा कई तरह के शारीरिक और मानसिक परिवर्तन के दौर से भी गुज़रता है। इस समय माता-पिता की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है।

आजकल के जमाने में पैरेंट्स टीएनएज बच्चों के मां-बाप नहीं बल्कि दोस्त बनकर रहना चाहते हैं। ज्यादातर टीएनएज बच्चों के पैरेंट्स को लगता है कि वह कूल व्यवहार करेंगे, तो इससे उनके बच्चों पर पॉजिटिव असर पड़ेगा। लेकिन हर बार पैरेंट्स का कूल व्यवहार बच्चों पर अलग तरह से असर डाल सकता है। अगर आपके बच्चे में भी टीएनएज की उम्र में हैं तो आपको पता होना चाहिए कि किस तरह आप उनके साथ एक बेलेंस रख सकते हैं।

टीएनएज में कैसा हो पेरेंट्स का बर्ताव:
जैसे ही बच्‍चे टीएनएज में आते हैं, मां-बाप उन्‍हें बहुत ज्‍यादा छूट दे देते हैं ये पेरेंट्स बच्‍चों के सामने खुद को एक दोस्त के रूप में प्रस्तुत कर देते हैं और उनके लिए कोई नियम वगैरह नहीं बनाते हैं जो कि बिल्‍कुल गलत है। पैरेंट्स को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए, कि दोस्त हम उम्र के लोग होते हैं और बच्चों को सही-गलत का एहसास बड़ी उम्र के लोगों को करवाना होता है। मां-बाप को जरूरत से ज्‍यादा कूल पैरेंट्स बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

 
नियमों का याद रखना है जरूरी
टीनएज बच्‍चों का दिमाग वयस्‍कों की तरह नहीं होता है और इस उम्र के बच्‍चों के दिमाग को विकास करने में अभी और समय लगता है। इस उम्र में बच्‍चे जो भी करते हैं, वो बिना सोचे-समझे करते हैं। आप उसे सुझाव दें और सीमा में रहकर अपने फैसले लेना सिखाएं। उसे किसी भी फैसले या एक्‍शन का परिणाम भी बताएं ताकि वो अपने फैसले सोच-समझकर ले।
पेरेंट्स को टीनएजर्स के साथ मां कुछ नियम बनाने चाहिए। अगर आप बच्‍चे के लिए कुछ नियम बना रहे हैं तो  उसे यह भी बताएं कि आपने वो नियम क्‍यों बनाया है। बच्‍चे को किसी भी नियम के पीछे का लॉजिक भी बताएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी