कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है। हर आयुवर्ग के लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस दौरान सीमित से भी अधिक सावधानियां बरतना जरूरी है। खासकर बच्चों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। यूथ की इम्यूनिटी अच्छी होती है लेकिन बच्चों में ऐसा नहीं है। कुछ बच्चे बचपन से ही अधिक कमजोर होते हैं। इसलिए उनका ख्याल रखना जरूरी होता है।
तो आइए जानते हैं कोरोना काल में बच्चों की देखभाल कैसे करें-
- संक्रमण काल में बाहर जरूर नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है लेकिन घर में सकारात्मक माहौल बनाकर रखें।
- बच्चों से भी घर में शारीरिक दूरी बनाकर रखें।
- बच्चों को अपनी जिम्मेदारियों के बारे में धीरे से समझाएं, कोशिश करें वह जिद नहीं करें।
- बच्चों को कुछ ना कुछ गतिविधियों से जोड़ कर रखें। उन्हें आप चित्रकारी, सिंगिंग, लेखन या किताबें पढ़ना, माइंड गेम जैसी एक्टिविटीज में व्यस्त रख सकते हैं।