बच्चे मन के सच्चे होते हैं। बचपन में आप उन्हें जैसा सिखाएंगे, बोलेंगे, करने के लिए कहेंगे वैसा वह सिखते जाएंगे। साथ ही यह भी कहा जाता है कि बचपन की सिखाई हुई चीज कभी भी भूल नहीं सकते हैं। वही इन दिनों कोरोना महामारी के दौरान स्कूल बंद है और बच्चे अपने घर पर ही है। ऐसे में आप बच्चों को आसानी से सिखा सकते हैं कि कैसे वह अपने सामान को सहेजकर, संभालकर रखें और इधर-उधर नहीं रखने की बजाएं समेट कर रख दें।