घर में बच्चों के साथ होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उठाएं ये 14 कदम
बच्चे जब पांच साल से कम उम्र के होते हैं, तब वे घर में ही कई तरह की दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं। छोटे बच्चे जब घुटनों के बल चलता सीखते हैं, धीरे-धीरे खड़े होना सीखते हैं तब वे काफी जिज्ञासु होते हैं। इस दौरान वे हर चीज को हाथों में लेकर देखना और छूना चाहते हैं। बच्चों को इस उम्र में यह समझा पाना तो लगभग मुश्किल ही है कि कौनसी चीज छूने से उन्हें नुकसान हो सकता है। ऐसे में तेजी से बड़े होते बच्चों के लिए हमें अपने घर को ही उनके लिए सुरक्षित बनाना पड़ेगा और कुछ बातों में आपको ही सावधानियां बरतते हुए ध्यान रखना होगा।
11. बिजली के सभी तारों की जांच कर लें कि वे सही-सलामत हैं या नहीं? बिजली के सभी पॉइंट्स सेफ्टी सॉकेट कवर से ढंककर रखें। टीवी, वीडियो के तार लटकते न छोड़ें।
12. घरेलू साफ-सफाई में इस्तेमाल होने वाले एसिड, फिनाइल व मच्छरों को भगाने की टिकिया या लिक्विड इत्यादि ड्रॉअर में रखें। सभी प्रकार की दवाएं व सौंदर्य प्रसाधन बच्चों की पहुंच से दूर, बंद अलमारी में रखें।
13. कभी भी बच्चे को स्नानघर में अकेला न छोड़ें।
14. अगर बच्चे को नहलाने के लिए गर्म पानी तैयार कर रहे हों, तो टब/बाल्टी में पहले ठंडा पानी डालें। वॉटर हीटर प्लग निकालकर ऊंचाई पर रखें।