बुखार होने पर पैरों में दर्द क्यों होता है? - Why Do Legs Pain in Fever in Hindi?
आपने देखा होगा जब भी बच्चों को बुखार आता है तो घुटनों से लेकर पैर के नीचले हिस्से तक उन्हें बहुत ज्यादा दर्द होता है। खासकर बच्चों को बुखार आने पर पिंडली की मांसपेशी (Calf Muscle) में सूजन और दर्द की समस्या ज्यादा बढ़ जाती है। कई बार दर्द इतना ज्यादा होता है कि बच्चों को चलने या बैड से उठने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस समस्या को वायरल मायोसाइटिस कहा जाता है। यह एक ऑटोइम्यून कंडीशन है, जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम हेल्दी सेल्स को नुकसान पहुंचाने लगते है, जो बुखार ठीक होने के साथ कम होने लगता है। बुखार के दौरान बच्चों के पैरों में इस तरह के दर्द होने पर घबराने की बात नहीं है, क्योंकि जैसे-जैसे बच्चे का बुखार उतरेगा, वैसे-वैसे 5 से 7 दिन के अंदर इस दर्द से राहत मिल जाएगी।
बुखार के दौरान पैर का दर्द कैसे ठीक करें? - How To Cure Leg Pain During Fever in Hindi?
-
यदि बच्चे के पैरों में दर्द है तो पैरों को थोड़ी देर के लिए गर्म पानी में रख सकते हैं या फिर गर्म पानी से सिकाई कर सकते हैं या गर्म पानी में भिगोया हुआ तौलिया भी उनके पैर में लपेट सकते हैं।
-
बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाने की कोशिश करें, क्योंकि बुखार आने से उनका शरीर डिहाइड्रेट हो जाता है, जिसे हाइड्रेटेड रहने की जरूरत है।
-
बच्चो को पोषक तत्वों से भरपूर खाना खिलाएं। अगर वे खाना खाने से मना करते हैं तो उन्हें फल, नारियल पानी या अन्य हेल्दी चीजें खिलाएं।
-
बच्चों को बुखार होने पर पैर के दर्द के कारण परेशान न हो, बल्कि उनका ही ध्यान रखें और हेल्दी डाइट दें। ज्यादा समस्या होने पर डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
(Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।