एजल। मिजोरम विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की तारीख में फेरबदल के बाद राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि वह राज्य विधानसभा के 40 सदस्यीय सीटों पर चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारत के निर्वाचन आयोग ने बुधवार को मिजोरम में पूर्व में निर्धारित चुनाव की तारीख 4 दिसंबर को बदलकर 25 नवंबर कर दिया था और अब 8 दिसंबर के बजाय 9 दिसंबर को मतगणना होगी।
संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एच लालेंगमविआ ने बताया कि चर्चों, नागरिक समाज और महत्वपूर्ण राजनीतिक दलों के चुनाव आयोग से मतदान और मतगणना की तारीख में बदलाव को लेकर की गई अपील के बाद पूर्व में निर्धारित तारीख में फेरबदल होने पर राज्य निर्वाचन आयोग ने संभावित चुनौतियों के मद्देनजर कमर कस ली है।
उन्होंने कहा कि आठों जिलों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों से पहले ही तैयारियों में तेजी लाने के लिए कह दिया गया है तथा चुनाव अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है। (भाषा)