विश्च की अग्रणी मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी एस का अपडेटेड संस्करण लॉन्च करने वाली है जिसका नाम है 'आई9003 गैलेक्सी एसएल'। गैलेक्सी एस से तुलना की जाए तो यह वर्जन गैलेक्सी एस की तुलना में थोड़ा मोटा है।
गैलेक्सी एस की मोटाई 9.9 मिमी थी जबकि इसकी मोटाई 10.6 मिमी है। इसका रिजॉल्यूशन और डिसप्ले दोनों पुराने वर्जन के समान ही है। लेकिन बैटरी के मामले में यह गैलेक्सी एस से बेहतर है। अपडेटेड वर्जन में इंटरनल मेमोरी को 16 जीबी से घटाकर 4 जीबी कर दिया गया है।
साथ ही कीमत को भी घटाया गया है। आई9003 गैलेक्सी एसएल की भारतीय बाजार में कीमत 19499 रु. होगी। हालाँकि इसमें ग्राफिक प्रोसेसर गैलेक्सी एस से अच्छा नहीं है।