आया आवाज से चलने वाला स्मार्ट फोन Moto X

PR

मोटोरोला ने मोटो एक्स को बाजार में लांच कर दिया। कंपनी ने इसे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए जारी किया। कंपनी ने इसे सिंगल सिम और 16 जीबी में ही लांच किया है। कंपनी ने इसकी खरीद के लिए ईएमआई की स्कीम भी रखी है।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन के फीचर्स और कीमत...



PR

फोन की कीमत 23999 रुपए है। भारत में जो फोन लांच किया गया है उसमें यूजर को फोन कस्टमाइज करने वाला मोटो मेकर टूल नहीं है। कंपनी के अनुसार इसमें कमांड देने के लिए वाइस कंट्रोल टूल ऑप्शन है। क्रिस्‍टल टॉक टेक्‍नोलॉजी है जो शोरभरी जगह पर यूजर की आवाज को पहचान सकेगी।

अगले पन्ने पर, आवाज से होगा कंट्रोल...


PR

इसके फीचर्स में इसमें 1.7 गीगाहर्ट्‍ज ड्‍यूल कोर सीपीयू प्रोसेसर है। इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का कैमरा। इसमें वॉटरप्रूफ कोटिंग है। 4.7 इंच की एएमओ एलईडी टच स्क्रीन है। एंड्राइड 4.4 किटकैट इस फोन में है। इसके अलावा गूगल ड्राइव पर दो साल तक 50 GB डेटा मुफ्त स्‍टोर करने की क्षमता। इसके अलावा वॉइस रिकॉगनाइजेशन, वायरलेस डिस्‍प्‍ले, एनएफसी सपोर्ट, टचलेस कंट्रोल जैसे फीचर्स भी इस फोन में हैं।
(Photos courtesy : motorola.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें