एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने नए स्मार्टफोन जीएम730 की घोषणा कर है। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें विंडोज मोबाइल 6.1 का नया संस्करण होगा। साथ ही इसमें है एलजी का 3डी एस-क्लास यूजर इंटरफेस भी मिलेगा।
कंपनी का कहना है कि इस फोन का इंटरफेस बहुत ही सरल है और इसे समझने में यूजर को ज्यादा समय नहीं लगेगा।
पूरी तरह से स्पर्श संचालित जीएम730 फोन क्वालकॉम एमएमएस7201A 528 मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर से चलता है। इस स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स में 3 इंच की WQVGA स्क्रीन, ए-जीपीएस और 5 मेगापिक्सेल कैमरा शामिल है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वाय-फाय और जीपीआरएस जैसी सुविधाएँ भी हैं।
यूजर्स इस फोन पर एक साथ एक से ज्यादा एप्लिकेशंस चला सकते हैं। कंपनी ने जीएम730 फोन की घोषणा 16 से 19 जून तक सिंगापुर में संपन्न हुई मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में की थी। जुलाई 2009 में इस टचस्क्रीन फोन के एशियाई बाजार में आने की संभावना है।