गूगल-एप्पल से टक्कर लेने फायरफॉक्स ओएस स्मार्ट फोन

गूगल एंड्राइड और एप्पल आईओएस से टक्कर लेने के लिए स्पेन की टेलीफोनिका ने दुनिया का पहला फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्ट फोन लांच किया है। जेटीई ने यह स्मार्ट फोन लांच किया है, जो फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

आगे पढ़ें, क्या है खूबी फोन और ऑपरेटिंग सिस्टम की...


3.5 इंच और 320x480 पिक्सल की टचस्क्रीन से वाले इस फोन में 3.2 मैगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है। इसमें 256 एमबी की रैम लगी हुई है और 512 एमबी की फ्लैश स्टोरेज है। 4 जीबी का माइक्रो एडी कार्ड भी इस फोन के साथ है।
(Photo courtesy : zte)

वेबदुनिया पर पढ़ें