गूगल नेक्सस 4 हुआ लांच, जानें क्या खास...

PR

गूगल का बहुप्रतीक्षित गूगल नेक्सस 4 गुरुवार को लांच कर दिया गया। गूगल के अनुसार भारत में नेक्सस के लिए एलजी के साथ साझेदारी की गई है। एलजी ने नेक्सस 4 की बिक्री दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, बेंगलुरु, गुड़गांव, नोएडा सहित अनेक शहरों में शुरू की है।

आगे जानिए, क्या खू‍बी है गूगल के इस फोन की...


PR

इस फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। यह फोन 2 जी और 3जी दोनों सुविधाओं से लेस है। इस फोन में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी है। इस फोन में 2 जीबी की रैम लगी हुई है। इस फोन में 4.7 इंज डब्ल्यूएक्सजीए एचडी 1280×768 पिक्सल डिस्प्ले है, जबकि इसमें 1.5 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन एस 4 प्रो प्रोसेसर लगा हुआ है। इस फोन में एडरेनो 320 सीपीयू और 2 जीबी की रैम है।

आगे जानिए क्या है इस फोन में खास जो औरों में नहीं...


PR

इस फोन में 8 मैगापिक्सल का कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ और 1.3 मैगापिक्सल का कैमरा फ्रंडर में है। 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी। नेक्सस 4 एंड्राइड 4.2 जैली बीन पर रन करता है। 2100 एमएएच बैटरी लगी हुई है।
(Photo courtesy: google.co.in)

वेबदुनिया पर पढ़ें