सैमसंग ने गैलेक्सी एस 4 के बाद गैलेक्सी एस 5 लांच कर दिया। सैमसंग का गैलेक्सी सीरिज के फोन यूजर्स की पसंद में टॉप रहा है। अब मोबाइल प्रेमियों को गैलेक्सी एस 5 को मार्केट में आने का इंतजार है। आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी की पांच खास बातें...
PR
* इस फोन की सबसे बड़ी खूबी है कि इस फोन में हार्ट सेंसर लगा हुआ है। इसके साथ ही इस फोन की स्क्रीन गैलेसक्सी एस से कई बड़ी 5.1 इंच (करीब 13 सेंटीमीटर) है।
* इस फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर एप्लीकेशन और एंड्राइड 4.4.2 किटकेट ऑपरेटिंग सिस्टम लगा हुआ है।
* 16 मेगापिक्सल का कैमरा, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। साथ में लिए गए फोटो का ब्लर का और एनिमेशन का ऑप्शन।
* वॉटरप्रूफ और डस्टरोधी फोन।
* इसके अलावा फोन में फिंगर स्कैनर, हार्ट रेट सेंसर जैसे खास फीचर्स।