जियोमी का धांसू फोन RedMi 1S

PR

चाइनीज एपल के नाम से मशहूर जिय़ोमी ने भारत में अपने mi3 स्मार्टफोन से यूजर्स काफी लोकप्रियता हासिल की है। स्मार्टफोन mi3 के से मिले शानदार रिस्पॉन्स के बाद अब कंपनी ने अपने लो बजट फोन RedMi 1S को लेकर सुर्खियों में ।कंपनी ने इस स्मार्ट फोन का फर्स्ट लुक जारी किया। फोन की कीमत 6,999 रुपए होगी।

कंपनी मोटरोला के मोटो E के मुकाबले में अपना यह स्मार्ट फोन लांच करने जा रही है। मोटो E भी इसी रेंज के साथ लांच हुआ था। जियोमी RedMi 1S से भी यही उम्मीद लगाई जा रही है कि ये फोन लो-बजट औऱ फीचर में मोटो
E से भी बेहतर होगा।

अगले पन्ने पर, ये फीचर्स हो सकते हैं...


PR

जियोमी RedMi 1S का डिस्प्ले 4.7 इंच होगा। इसकी पिक्सल रिज्योल्यूशन 720x1280 हो सकती है। फोन का प्रोसेसर 1.6GHz क्वाड-कोर है। फोन की रैम 1 GB है। इंटरनल मैमोरी भी फोन 8 GB है। इसे बढ़ा कर 64GB किया जा सकता है। इस मोबाइल में 8 मेगा पिक्सल का कैमरा है और फ्रंट कैमरा 1.6 मेगापिक्स्ल है. इस फोन का ओएस एंड्रॉयड 1.3 जैलीबीन है। अपने लुक और फीचर के साथ ये फोन काफी अच्छा है और ये कहना गलत नहीं होगा कि जियोमी का ये फोन भी Mi3 की भारतीय भाजार में धूम मचा सकता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें