कोलकाता, चीनी दूरसंचार कंपनी जेडटीई देश में अगले दो तीन महीने में खुले बाजार में हैंडसेट बेचेगी और अगले दो तीन महीने में जीएसएम और सीडीएमए के 10 से 12 ब्रांड पेश करेगी। कंपनी अपने उत्पाद ‘जेडटीई’ ब्रांड से पेश करेगी।
जेडटीई के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक डी के घोष ने कहा, ‘हम खुदरा बाजार में मोबाइल हैंडसेट बेचने की प्रक्रिया में है। हमारा उत्पाद देश भर में अगले दो से तीन महीने में उपलब्ध होगा।
घोष ने कहा कि कंपनी का पहले साल में 20 से 30 लाख इकाई बेचने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि हालांकि सुरक्षा चिंता को लेकर चीनी दूरसंचार कंपनियां सरकार की सुरक्षा निगरानी में हैं, लेकिन उन्हें कंपनी की योजना को अमलीजामा पहनाने में कोई बाधा नहीं दिखती।
घोष ने कहा, ‘हम बाजार में 10 से 15 फीसद हिस्सेदारी की उम्मीद करते हैं जो 4 अरब डालर के बराबर है।’’ इसके अलावा, कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा भारत संचार निगम लि. (बीएसएनएल) की जीएसएम नेटवर्क विस्तार योजना के लिये बोली लगाने को तैयार है। (भाषा)