इंदौर। भारत के मोबाइल हैंडसेट बाजार में जेन मोबाइल ने अपना नया मॉडल झेड 77 लॉन्च किया है। देश की अग्रणी टेलीकॉम टेलीकेयर इंडिया प्रालि के उत्पाद जेन मोबाइल ने हाल ही में हैंडसेट बाजार में कदम रखा है। जेन का मानना है कि लोगों को लंबे समय से ऐसे हैंडसेट की तलाश थी जो क्वालिटी के साथ किफायती दाम वाला हो।
इसी तलाश को पूरा करते हुए जेन ने नया मॉडल झेड 77 को जेन क्विक चेट के नाम से प्रस्तुत किया है, जिसका बैटरी बेकअप 15 दिन है और कस्टमर कीमत मात्र 3499 रु. है। क्वेरटी कीपेड के साथ, प्रीलोडेड निमबुज और ओपेरा मिनी वेब ब्राउजर, ब्लूटूथ, म्यूजिक प्लेयर, कैमरा, 8 जीबी तक एक्सपोंडेड मेमोरी तथा ड्यूल सिम इसकी विशेषता है।
यह जानकारी देते हुए जेन मोबाइल के मार्केटिंग हेड समर्थ बंसल ने बताया कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में जेन ने इस धारणा को तोड़ा है कि कम कीमत में क्वालिटी मोबाइल सेट नहीं दिए जा सकते। जेन मोबाइल बड़ी कंपनियों की मोनोपोली को तोड़ने के लिए ग्राहकों को वाजिब दाम पर क्वालिटी मोबाइल उपलब्ध कराएगा।