टाटा डोकोमो ने हरियाणा में सेवा शुरू की

चंडीगढ़, प्रमुख सेल्यूलर सेवा प्रदाता टाटा टेलीसर्विसेज ने हरियाणा में अपनी जीएसएम सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इस तरह से कंपनी ने उत्तरी क्षेत्र में अपने परिचालन की शुरुआत की है।

टाटा टेलीसर्विसेज (टीटीएसएल) के प्रबंध निदेशक अनिल सरदाना ने संवाददाताओं को बताया, 'हरियाणा में अपनी जीएसएम मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए हमने 300 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।' कंपनी ने इन सेवाओं की पेशकश के लिए दो साल की अवधि में दो अरब डॉलर के पूंजी परिव्यय की योजना बनाई है।

टीटीएसएल ने अपनी जीएसएम सेवाओं की पेशकश टाटा डोकोमो ब्रांडनाम से की है। वह नौ क्षेत्रों में अपनी सेवा शुरू कर चुकी है जबकि इस साल के अंत तक उसके दस और क्षेत्रों में जीएसएम सेवा शुरू करने की योजना है।

कंपनी को 2008 में 19 क्षेत्रों में जीएसएम सेवाएँ शुरू करने का लाइसेंस मिला जबकि 18 क्षेत्रों में उसे स्पेक्ट्रम आबंटित किया जा चुका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें