पानी में चलने वाला फोन गैलेक्सी एस 4 ‍एक्टिव

PR

सैमसंग ने गैलेक्सी एस 4 लांच करने के बाद अपना नया फ्लैगशिप फोन लांच किया है। यह सैमसंग गैलेक्सी एस 4 का एक मजबूत वर्जन कहा सकता है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट तक पानी में डुबोकर रखने पर भी गैलेक्सी एस 4 एक्टिव पर कुछ असर नहीं होगा।

आगे पढ़ें, भरपूर गेम का मजा लें...


PR

एस 4 के ईयरफोन जैक भी वॉटर रेजिस्टेंट है। इस फोन में 1.9 गीगाहर्ट्‍ज क्वॉड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें लगी 2600 एमएएच बैटरी से कोई भी एप्लीकेशन आसानी से चल सकता है। 5.0 इंच फुल एचडी टीएफटी एलसीडी स्क्रीन 443 पीपीआई पर आप नए गेम खेल सकते हैं।

आगे पढ़ें, एस 4 एक्टिव में नया फीच एस ट्रेवल...


PR

घंटों वीडियो देखने पर भी स्क्रीन से आंखों पर असर नहीं होता है। ठंड के दिनों में अगर आपने हाथों पर हैंड गलव्स भी पहन रखे हैं तो भी इसकी स्क्रीन पर आसानी से फंक्शन ऑपरेट कर सकते हैं। गैलेक्सी एस 4 एक्टिव में मौजूद 'एस ट्रेवल' से यात्रा के दौरान आपके ई-मेल और टेक्स्ट मैसेज को वॉइस में ट्रांसलेट कर देगा। इससे आप अगर विदेश यात्रा पर हों तो आपको इससे वहां की जानकारी भी मिल सकती है। गैलेक्सी एस 4 एक्टिव एंड्राइड 4.2.2. जैलीबिन पर रन करता है।

आगे पढ़ें, एस 4 एक्टिव का स्मार्ट कैमरा...


इस स्मार्ट फोन में 8 मैगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है, जबकि फ्रंट में 2. मैगापिक्सल कैमरा है। इसमें कैमरा की, ड्रामा शूट, साउंड एंड शूट, एक्वा मूड, ब्यूटी फेस, बेस्ट फोटो, कन्टिन्यूअस शूट, एनिमेटेड फोटो, पेनोरामा जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं। सोशल नेटवर्किंग के लिए इसमें चैट ऑन, सैमसंग हब जैसे फीचर्स हैं।

PR

कनेटिक्टविटी के लिए इसमें वाईफाई एसी, वाईफाई डायरेक्ट, एलआरडीए, एनएफजसी, यूसएसबी 2.0 और ब्लूटूथ 4.0 (एलई) है। इसमें 16 जीबी एंटरनल मेमोरी है जिसमें यूजर्स 11.25 जीबी तक उपयोग कर सकता है। इसकी मेमोरी को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2 जीबी रैम लगी हुई है।
(Photo courtesy : samsungmobilepress.com)

वेबदुनिया पर पढ़ें