ब्लैकबेरी के इस्तेमाल विविध विकल्प अब भारत में भी उपलब्ध
नई दिल्ली, रिसर्च इन मोशन (रिम) ने ब्लैकबेरी ‘एप्प वर्ल्ड’ को भारत में पेश करने की घोषणा आज की। इसके जरिए ग्राहक अपने ब्लैकबेरी सेट पर संभव तमाम वैकल्पिक कार्य संम्पन्न कर सकेंगे।
कंपनी का कहना है कि ब्लैकबेरी स्मार्टफोन के लिए आधिकारिक एप्प स्टोर अब भारत में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि आन डिवाइस एप्लीकेशन स्टोर में अनेक निशुल्क व्यक्तिगत व व्यावसाय संबंधी एप्लीकेशन उपलब्ध होंगे। इनमें कुछ विशेष रूप से भारतीय बाजार के लिए विकसित किए गए हैं।
ब्लकबेरी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल करने वाले इन विकल्पों को एप्प वर्ल्ड कंपनी की वेबवाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। (भाषा)