माइक्रोमैक्स ड्‍यूट AE90, जानें फीचर्स

PR

भारत की कंपनी माइक्रोमैक्स ने स्मार्ट फोन कैनवास ड्‍यूट AE90 लांच करने की पूरी तैयारी कर ली है। यह स्मार्ट फोन दो कमर्शियल वेबसाइट पर ब्रिकी के लिए के लिए उपलब्ध होगा।

अगले पन्ने पर, जानें क्या है इस स्मार्ट फोन की खूबियां...


PR

यह ड्‍यूल सिम स्मार्ट फोन एंड्राइड 4.1 जैली बिन पर चलता है। इस फोन में 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का क्वाड कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। 4.5 इंच की 960 x 540 पिक्सल टच स्क्रीन आईपीएस डिस्प्ले। 5 मेगापिक्सल के ऑटोफोकस और एलईडी फ्लैश के साथ रियर कैमरा। 0.3 फ्रंट फेसिंग कैमरा।

अगले पन्ने पर, क्या है फोन की कीमत....


PR

3.5 एमएम ओडियो जैक, एफएम रेडियो। 1 जीबी रैम, 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी, जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 1800 एमएएच की बैटरी, जो 150 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह स्मार्ट फोन अलग-अलग कर्मिशियल वेबसाइट पर अलग-अलग कीमत में उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स केनवस डयूट एई90 को 8999 रुपए की कीमत के साथ पेश किया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें