बार्सिलोना। टेक्नोलॉजी की जानी-मानी कंपनी मोजिला एक स्मार्ट फोन लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन की कीमत 1500 रुपए से कम होगी।
इस फोन के बाजार में आने से एक प्रकार का तहलका मच जाएगा। फायरफॉक्स ब्राऊजर चलाने वाली कंपनी ने चीप बनाने वाली चीनी कंपनी स्पेक्ट्रम से इसके लिए करार किया है।
यह फोन भारत सहित 15 देशों में बिकेगा। यूजर के हर एप्लीकेशन इस फोन में रहेंगे। मोजिला का यह पहला स्माट फोन जुलाई में आ सकता है। यह फोन मोजिला का हुवेई और जेटीई से प्रतिस्पर्धा के तौर पर देखा जा रहा है।